शबनम को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को फांसी देने की तैयारी की जा रही है. ये फांसी उत्तर प्रदेश के मथुरा जेल में दी जानी है. दरअसल, मथुरा जेल में सिर्फ एक ही फांसी घर है और वो महिलाओं के लिए है. चूंकि आजाद भारत में कभी किसी महिला को फांसी ही नहीं दी गई इसलिए ये फांसी घर भी शायद ही कभी खुला हो. लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति ने शबनम की दया याचिका खारिज की, उसके बाद जेल प्रशासन ने सबसे पहले उस कंपाउंड का निरीक्षण किया जहां पर फांसी घर बना है और मथुरा जेल की महिला घर के ताले खोल दिए गए. देखें वीडियो.