सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में मीडिया कवरेज को लेकर लगाई गई याचिका पर भी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है.अलबत्ता दिल्ली हाई कोर्ट ने रकुल की अर्जी पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय और नेशनल ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन को नोटिस जारी कर इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए हैं. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने दूसरी बार भी रकुल प्रीत की अर्जी पर किसी भी मीडिया हाउस को रकुल प्रीत की ख़बर को दिखाने पर रोक नहीं लगाई है. इससे पहले 17 सितंबर को भी रकुल ने हाई कोर्ट में मीडिया गैंग ऑर्डर के लिए अर्जी लगाई थी. मामले पर और ज्यादा जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता पूनम शर्मा.