पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी हो रही है. चमोली में देर रात से रुक रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है. वहीं पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में एक बार फिर से 2 इंच तक की बर्फबारी हो चुकी है. यहां बर्फबारी के साथ ही कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है हालांकि एक दिन बाद 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं.
It is raining and snowing in the mountains. In Chamoli, intermittent heavy rain continues. There has been a snowfall of up to 2 inches in the holy pilgrimage site Hemkund Sahib. The temperature has dropped and winter has arrived in the mountains.