भारतीय सेना के सैन्य अभियानों के नामों को लेकर देश में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन शिवशक्ति जैसे नामों पर विपक्ष के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई है. उनका आरोप है कि इन नामों से सेना का राजनीतिकरण किया जा रहा है और उसे धर्म के चश्मे से देखा जा रहा है.