राणा दंपति एक बार फिर हनुमान चालीसा को लेकर उद्धव सरकार पर चढाई के लिए तैयार हैं. ज्ञानवापी के मामले में सोमवार अहम दिन है. सर्वे की रिपोर्ट से लेकर हर सच सामने आने वाला है. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हो चुका है. ऐसा ही सर्वे मथुरा की ईदगाह मस्जिद में कराने की मांग हो रही है और इस पर कानून जंग चल रही है. अजमेर दरगाह पर सवाल उठ रहे हैं तो दिल्ली के कुतुबमीनार परिसर में भी खुदाई की मांग उठ रही है. ऐसे माहौल में अब सुप्रीम कोर्ट में ऐसी याचिका दायर की गई जिसमें देश में स्थित 100 साल पुरानी सारी मस्जिदों का सर्वे कराने की मांग की गई है. देश में अब समान नागरिक संहिता का मामला भी जोर पकड़ रहा है. पहला कदम उठाया है उत्तराखंड ने. यहां के सीएम धामी ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए छह सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया है. देखें फटाफट खबरें.
There is a demand to conduct a survey in the Idgah Masjid of Mathura. Ajmer Dargah has also landed into the controversy. There is also a demand for a survey of the Qutub Minar of Delhi. Now a petition was filed in the Supreme Court in which a demand has been made to conduct a survey of all the 100-year-old mosques. Watch fast news.