पहलगाम के बेसरण घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है और अब एनआईए ने आधिकारिक तौर पर केस संभाल लिया है. एनआईए स्थानीय मददगारों की तलाश कर रही है और कहा गया है कि 'हर उस्ताद को काटा जाएगा, जो आतंकवादियों से जुड़ा हुआ था'. जांच एजेंसी मौके से फोरेंसिक सबूत जुटा रही है और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर रही है.