ऑनलाइन ऑर्डर करना, घर बैठे ही सामान की डिलीवरी मिल जाना, बाजार जाने के झंझट से छुटकारा और कम कीमत में मनपसंद सामान मिल जाना. ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जिन्होंने देश में ऑनलाइन शॉपिंग को लोकप्रिय बनाया है. अब इन खूबियों के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग पहले से ज्यादा आसान और मुमकिन है कि सस्ती भी हो सकती है. आने वाले समय में शॉपिंग के लिए लोगों को बाजार जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार सभी ई-कॉमर्स कंपनियों, दुकानदारों-व्यापारियों और मैन्युफैक्चरर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है. इस ओपन डिजिटल मार्केटप्लेस पर ग्राहकों को चुटकियों में 'बेस्ट प्राइस' की डील मिला करेगी. देखें ये वीडियो.