भारत और चीन के बीच तनाव अपने चरम पर है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन(बीआरओ) की लद्दाख की तीसरी महत्वपूर्ण सड़क को बनाने की तैयारियां चल रही हैं. लद्दाख को हिमाचल से जोड़ने वाली निमू-पदम-दारचा सड़क को क्यों कहा जा रहा है लद्दाख का 'ब्रह्मास्त्र'? जानिए आजतक आजतक संवाददाता गौरव सावंत की इस बेहद खास रिपोर्ट में.