नए साल के स्वागत के लिए पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. इस दौरान ट्रैफिक जाम और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. कश्मीर, जम्मू और उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भी नववर्ष का जश्न पर दिखाई दे रहा है. गोवा में भी घरेलू पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.