नया साल 2026 आने वाला है और देशभर में इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कई देश पहले ही इस साल के आखिरी सूरज को विदा कर चुके हैं जबकि भारत में अब भी उत्साह अपने चरम पर है. विभिन्न पर्यटन स्थल और पहाड़ सैलानियों से भरे हुए हैं और ठंडी के मौसम में भी जश्न का माहौल कायम है. नए साल की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.