भारत के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. मिल्खा सिंह अब पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है. फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर महान एथलीट मिल्खा सिंह करीब 91 साल के हैं. अब जब मिस्खा सिंह पूरी तरह से ठीक हो टुके हैं तो हम ये जानने की कोशिश करेंगे कि 91 की उम्र में उनकी फ़िटनेस का राज क्या है?