गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. इस मॉक ड्रिल के तहत नागरिकों और छात्रों को हवाई हमले के दौरान बचाव, सायरन बजने और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. यह निर्देश पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा अधिकारियों संग बैठकों के दौर के बीच आया है.