कर्नाटक के मांड्या जिले के मादुर इलाके में रविवार रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क उठी. सिद्धार्थ नगर इलाके से निकल रहे गणेश मूर्ति विसर्जन जुलूस पर रात करीब 8 बजे राम रहीम नगर इलाके में पथराव किया गया. बताया जा रहा है कि एक मस्जिद के पास से गुजरते वक्त पत्थरबाजी शुरू हुई. इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों के पथराव के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और हिंसा हुई. इस घटना में आठ लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.