एक टीवी चर्चा में हिंदुत्व, भगवा और आतंकवाद की परिभाषा पर तीखी बहस हुई. एक प्रतिभागी ने कहा कि 'हिंदू आतंकवाद की थियरी गलत है, भगवा आतंकवाद की थियरी गलत है' और हिंदुत्व को दुनिया की सबसे उदार विचारधारा बताया.