India Today Conclave: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में बॉलीवुड सेलेब्स ऋचा चड्ढा, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी ने शिरकत की. इस दौरान पंकज त्रिपाठी और अपर्णा से बदलते सिनेमा और ओटीटी पर आने वाले बढ़िया शोज के बारे में विचार-विमर्श किए गए. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके वेब शो मिर्जापुर से उन्हें कालीन भैया की पहचान मिली है. अब यह हाल है कि उनके घर उनसे मिलने आने वाले लोग भी कालीन भैया को ढूंढते हैं, तब उनके गार्ड को लोगों को बोलना पड़ता है कि यहां कोई कलीन भैया नहीं रहते. देखिए पंकज त्रिपाठी ने बताए क्या-क्या वाकये?