नई दिल्ली मेट्रो के सफर में आज एक और नई सौगात जुड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. पहले चरण में ड्राइवरलेस मेट्रो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक दौड़ेगी, जिसे बाद में आगे भी बढ़ाया जाएगा. ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2025 तक करीब 25 शहरों में मेट्रो चलाने का प्लान है. ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 3 साल पहले मेजेंटा लाइन की शुरुआत हुई थी, अब इसी लाइन पर ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भविष्यों की जरूरतों के लिए देश काम कर रहा है. इस वीडियो में देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
Prime Minister Narendra Modi on Monday flagged off the country’s first ever fully-automated driverless train service on the Magenta Line of the Delhi Metro. "This shows how fast India is progressing towards a smart system. The Delhi metro is now connected through National Common Mobility Card (NCMC),” PM Modi said on the occasion. PM Modi further said that urbanisation should be considered as an opportunity to fulfil the goal of ease of living. Watch what else PM Narendra Modi said.