भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मुकाबले से पहले पाक राग शुरू हो गया है. AIMIM चीफ ओवैसी ने सवाल किया कि पाकिस्तान से खेल सकते हैं, तो पाकिस्तान में क्यों नहीं? ओवैसी ने कल के मुकाबले में भारत की जीत का दम भरा लेकिन खिलाड़ियों में सिर्फ शमी-सिराज का नाम याद आया और इंडिया को भूल गए. उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वर्ल्ड कप में फाइनल से पहले मेगा फाइनल का मंच सज गया है. टी-20 वर्ल्ड के अपने पहले ही मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. ये मुकाबला कल मेलबर्न में है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वी़डियो.
AIMIM chief Asaduddin Owaisi questioned why the Indian cricket team is playing Pakistan in Australia when it has refused to travel to Pakistan for the Asia Cup. He was also seen taking names of Shami and Siraj neglecting the whole indian cricket team. Watch this video for detailed information.