Punjab में 5 January को Prime Minister Narendra Modi की सुरक्षा में कथित तौर पर चूक का मामला सामने आया. Punjab के Firojpur में PM Modi की Rally होने वाली थी. लेकिन उनका काफिला (Convoy) एक Flyover पर करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा, Rally Cancel होने के बाद Narendra Modi बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे, लेकिन जिस SPG के सुरक्षा घेरे में PM Modi करीब 20 Minute तक रुके रहे, वो SPG होती क्या है और SPG यानि Special Protection Group काम कैसे करती है. देखें इस पर ये Report.