पूर्वांचल को लेकर जिस पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है, उसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम भी जुड़ गया है. लखनऊ से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का दावा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समाजवादी पार्टी की देन है, जिसे अब बीजेपी अपना बना रही है. आजतक के शो दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इतिहास को लेकर हुई छेड़छाड़ को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि क्या कभी ऐसा राजा देखा है जो जीतने के बाद देश लौट गया हो? साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि सिंकदर पर बनी हॉलीवुड मूवी में भी उसकी हार दिखाई गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi gave his statement regarding history and said that had anyone ever seen a king who has returned to the country after winning, along with this he also raised the question whether anyone knows the name of Alexander's horse? Let us tell you that in the middle of this debate, he also claimed that his defeat has also been shown in the Hollywood movie made on Sikander.