भोले बाबा उर्फ नारायण हरि अभी तक लापता हैं. यूं तो बाबा के कई आलीशान आश्रम हैं. अब भी बाबा के कई भक्त उनकी भक्ति में लीन हैं. वो आज बी उनकी जयजयकार करने में लगे हैं. बाबा का पता पूछने पर उनके भक्तों ने क्या जवाब दिया? मैनपुरी-लखीमपुर खीरी से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.