मंगलवार को ASI की टीम ने नंदी के सामने स्थित व्यास जी के तहखाने से जरूरी साक्ष्य जुटाए गए. ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक से सर्वे शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है. इस दौरान पहले चरण में दस से अधिक स्थानों पर मशीन को लगाया जाएगा. उसके परिणाम के बाद नए स्थानों का चयन किया जाएगा. IIT कानपुर की विशेषज्ञों की टीम बुधवार की रात तक वाराणसी पहुंच सकती है.