इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती शमाइल नदवी और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच भगवान के अस्तित्व पर बहस हुई. इस चर्चा में दोनों ने अपने-अपने तर्क लॉजिक और अनुभव के आधार पर भगवान के होने या न होने की व्याख्या की. मुफ्ती शमाइल नदवी ने नेसेसरी बीइंग के सिद्धांत से भगवान के अस्तित्व की बात कही जबकि जावेद अख्तर ने इसे अनिश्चित बताया. देखें पूरी बहस.