महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में आज भी गणपति विसर्जन जारी है. गणपति बाप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ.. इन्हीं नारों के साथ रातभर मुंबई जगी रही. गणपति की विदाई चलता रहा. ये सिलसिला लगातार चल रहा है. मुंबई के गिरगांव चौपाटी में लालबाग के राजा पहुंच चुके हैं. लाल बाग के राजा की सवारी देखने के लिए हजारों की भीड़ खड़ी रही. देखें
Devotees carry idols of Ganesha for immersion in the arabian sea at Girgaon Chowpatty in Mumbai. The Immersion marks the end of the ten long day Ganesh Chaturthi festival.