Mulayam Singh Yadav नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा शून्य आया है. मुलायम सिंह धरतीपुत्र कहे गए. सियासत ने उन्हंह नेताजी कहा. मुलायम सिंह यादव की सियासत साल 1967 से शुरु होती है. 55 साल की राजनीति में मुलायम ने बहुत कुछ किया है बहुत कुछ करना भी चाहते थे. कुछ ख्वाहिशें पूरी हुईं, कुछ अधूरी रह गईं.