आजकल wedding season चल रहा है. इसके लिए Couples ढेर सारी तैयारियां कर रहे हैं और उन्हीं में से एक तैयारी Pre wedding shoot भी होती है. जो इन दिनों काफी Trend में है, लेकिन एक अच्छे pre wedding shoot के लिए एक Good Location भी ज़रूरी होती है. लेकिन अब pre wedding और post wedding करने वालों के लिए एक अच्छी ख़बर है. क्योंकि लोग अब Jaipur के forts में wedding shoot करा सकेंगे.