तबाही का पहाड़ कहिए या मुसीबतों का पहाड़. पहाड़ी राज्यों में लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फ्लैश फ्लड के बाद पुंछ में कल शाम से ही राहत और बचाव का काम चल रहा है लेकिन अभी तक सिर्फ 5 लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है. अब भी यहां 25 लोग बिना खाए पीये कल से फंसे हुए हैं. वहीं करिगल में बादल फटने के बाद सड़कें चलने लायक नहीं बची हैं. जेसीबी से मलवा हटाया जा रहा है. हिमाचल के सोलन में पांच लड़कों की बड़ी मुश्किल से जान बची, कांगड़ा पानी पानी है. उत्तराखंड में भी बाढ़, आपदा और भू स्खसलन की दर्दनाक कहनी है. देखें पहाड़ों का दर्द बताती ये रिपोर्ट.