दुनिया भर के लोग बेसब्री से 2020 के जाने का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीदों से भरे साल 2021 के स्वागत की तैयारी उत्साह और धूमधाम से कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे लोगों को इसी दिन का इंतजार था कि कब ये बुरा साल जाये और लोग अपने अपने घरों में से इसका कैलेंडर भी निकाल फेंके. अंततः ये घड़ी आ ही गयी हैं. देखें क्या है लोगों की तैयारी.