आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पूर्व टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. बीजेपी में शामिल होने के बाद त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया. दिनेश त्रिवेदी ने कुछ दिन पहले संसद सेशन के दौरान ही अपने इस्तीफे की घोषणा ये कहते हुए की थी कि उन्हें रही है, जिस तरह से बंगाल में हिंसा बढ़ रही है.
Today, in the presence of BJP President JP Nadda, former TMC leader Dinesh Trivedi joined the Bharatiya Janata Party. Trivedi also held a press conference after joining the BJP.