Adulteration in Honey: सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) द्वारा शहद के 13 बड़े ब्रांड्स पर किए गए परीक्षण में 10 ब्रांड्स के सैंपल में मिलावट पाई गई है. हालांकि, कंपनियों ने दावा किया कि उनके प्रोडक्ट में किसी तरह की मिलावट नहीं की जाती है. इस मसले पर CSE की डायरेक्टर सुनीता नारायण से आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने ख़ास बातचीत की.