कोरोना के केसों में आज गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है. इसके साथ-साथ 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है.