सबको हंसाने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ड्रग्स केस में उलझ गई हैं. घर से गांजा बरामद होने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया. अब कोर्ट ने भारती और उनके पति हर्ष को 4 दिसंबर तक जेल भेज दिया. भारती ने गरीबी की गुरबत से शोहरत की बुलंदी हासिल की. कॉमेडी की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जहां तक कोई महिला नहीं पहुंच पाई. ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने पर वो सवालों के घिरे में आ गईं. ड्रग्स कनेक्शन में आने वाली भारती को पहली बड़ी हस्ती हों ऐसा नहीं है. सुशांत केस की जांच के बाद से ही बॉलीवुड पर आंच आने लगी थी. सिलसिला रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ और फिर तो लंबी लिस्ट बन गई. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.