देश की राजधानी दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट के लॉकअप में आज सुबह दो कैदियों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक कैदी की जान चली गई. एक कैदी ने दूसरे कैदी को बुरी तरह मारा और उसका गला भी दबाया, जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. दोनों कैदियों को पेशी के लिए जेल से कोर्ट लाकर लॉकअप में रखा गया था, और इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.