उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ ही आज चार दिन से चल रहे छठ महापर्व अब समापन की ओर है. छठ पूजा के आखिरी दिन उषा अर्घ्य का दिन भी कहा जाता है. इसे पारण भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत का पारण कर लिया जाता है. आशीर्वाद लेने के बाद व्रती अपने घर आकर अदरक और पानी से अपना 36 घंटे का कठोर व्रत को खोलते हैं. व्रत खोलने के बाद शुद्ध स्वादिष्ट पकवान आदि खाए जाते हैं और इस तरह व्रत का समापन होता है. देखें वीडियो.