देशभर में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम है. दिल्ली के घाटों से लेकर मुंबई के जुहू बीच तक, लाखों व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत कई राजनेता भी पूजा-अर्चना करते दिखे.