चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा हो रही है. मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से नवरात्रि के नौ दिनों का फल मिलता है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, अयोध्या और काशी के प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. कालकाजी मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। महाअष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है.