जाति और धर्म के आधार पर समाज में उन्नति और विकास पर बहस हुई. एक कथावाचक विवाद में एक व्यक्ति के दो आधार कार्ड सामने आए, जिसमें एक पर 'अग्निहोत्री' और दूसरे पर 'यादव' जाति लिखी थी. इस पर एक प्रतिभागी ने कहा, "समाज की बांटने की साजिश चल रही है.