हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की आज संदिग्ध मौत हो गई है. दिल्ली स्थित उनके घर पर फंदे से लटका उनका शव मिला. सुबह जब सुबह साढ़े 6 तक सांसद नहीं उठे तो उनके स्टाफ ने पुलिस को फोन किया. जिसके बाद पुलिस की मदद से उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. इस दौरान उनके कमरे से काफी मात्रा में दवाएं भी मिली. इस दौरान सांसद के घर नेताओं का पहुंचना जारी है. देखें वीडियो.
BJP MP from Mandi in Himachal Pradesh Ramswaroop Sharma died today. His body was found hanging from a noose at his home in Delhi. During this time, a lot of medicines were also found in his room. Watch video.