बंगाल इस बार बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. ममता की पार्टी में खलबली है. कई नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. लगता है तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय भी इसी राह पर हैं. फेसबुक पोस्ट में शताब्दी के सुर बगावती दिखे. मिशन बंगाल के लिए बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है. अबकी बार नारा टारगेट 200 का है. सामने ममता बनर्जी हैं, जो 27 साल की लेफ्ट सरकार को हटाकर 10 साल से बंगाल की सत्ता पर बनी हुई है, लेकिन लोकसभा में कमाल से बीजेपी को 2021 में बंगाल की सत्ता दिख रही है. यहीं वजह है कि बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. आज दिल्ली में बीजेपी की बंगाल में महाबैठक है. इस बैठक में बंगाल से बीजेपी तमाम दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं.
Preparations for the upcoming West Bengal 2021 election are in full swing with the tenure of the current Mamata Banerjee-led government coming to an end on May 30. But the question before the election commences is - Could West Bengal turn saffron from green?