Depression और मानसिक बीमारी से लड़ने में मदद करेंगे ये 2 Mobile App, AIIMS ने बनाया ये Application अगले साल January से आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होंगे. ये App मरीजों की दवाओं और अन्य जरूरतों के लिए देखभाल करने वालों को Reminder भी भेजेंगे. AIIMS की कोशिश है कि इन Application का फायदा वो लोग भी उठा पाएं जो आमतौर पर मनोचिकित्सक के पास जाने से डरते हैं कि कहीं उनकी बीमारी सार्वजनिक न हो जाए.