'मरना है तो बस के नीचे जाओ, मेरी 1.5 करोड़ की कार...', बाइक सवार पर भड़कीं पूर्व PM की बहू

जेडीएस नेता भवानी रेवन्ना की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. वीडियो में भवानी रेवन्ना बाइक सवार से कहती दिख रही हैं कि वह उनकी कार को नुकसान पहुंचाने के बजाय बस के नीचे जाकर मर जाए.

Advertisement
एचडी देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना एचडी देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की बहू और एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी रेवन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस क्लिप में भवानी रेवन्ना एक बाइक सवार को भला-बुरा कहती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. 

वीडियो में भवानी रेवन्ना बाइक सवार से कहती दिख रही हैं कि वह उनकी कार को नुकसान पहुंचाने के बजाय बस के नीचे जाकर मर जाए. इतना ही नहीं वे वहां मौजूद लोगों पर भी अपना गुस्सा निकालती दिख रही हैं. वे कहती हैं कि उनकी कार की कीमत ₹1.5 करोड़ है. वे पूछती है कि उनकी कार में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? इतना ही नहीं भवानी रेवन्ना कहती हैं कि उनकी 1.5 करोड़ की कार में नुकसान हुआ है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों को बाइक सवार की सुरक्षा को लेकर चिंता है. 

Advertisement


 
बताया जा रहा है कि जेडीएस नेता भवानी रेवन्ना की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इसके बाद भवानी रेवन्ना के ड्राइवर मंजूनाथ ने बाइक सवार शिवन्ना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बाइक सवार के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 157 के तहत मैसूर जिले के सालिग्राम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. 

(Input- Anagha)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement