Advertisement

LIVE: '15 दिन में हो बृजभूषण की गिरफ्तारी', पहलवानों और किसानों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 मई 2023, 4:58 PM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को सपोर्ट करने आज खाप पंचायतें और किसान संगठन खुलकर सामने आ गए हैं. एक तरफ पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन बीकेयू उगराहां के कार्यकर्ता धरनास्थल पर पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा के लोग भी अपना समर्थन देने आए हैं.

पहलवानों के समर्थन में किसान

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 14 दिनों (23 अप्रैल) से धरने पर बैठे पहलवानों को किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने खुलकर समर्थन दे दिया है. खाप के साथ-साथ बड़ी तादाद में किसान संगठन के लोग जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. रविवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा, दोनों के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर जमावड़ा लगाया. पंजाब से आए बीकेयू के सदस्यों ने इस दौरान लंगर भी लगाया.

भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी. सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था. सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती रविवार सुबह से ही कर दी गई थी. यहां SSB की बटालियन भी तैनात है. पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है. इस दौरान किसानों और पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को 15 दिन का वक्त दिया है. 

 

 

4:48 PM (2 वर्ष पहले)

पहलवानों और किसानों ने सरकार को दी 15 दिन की मोहलत

Posted by :- Satyam Baghel

किसान संगठनों ने पहलवानों के साथ आज धरना स्थल पर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंच पर राकेश टिकैत, 24 खापों के प्रधान, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक नजर आए. किसानों और पहलवानों ने सरकार को 15 दिन की डेडलाइन दी है. उन्होंने कहा, पहलवान अपना संघर्ष जारी रखें. संयुक्त किसान मोर्चा और खापों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए. 21 मई तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. 

2:25 PM (2 वर्ष पहले)

देश का मान बढ़ाने वालों को किया बेगाना: टिकैत

Posted by :- akshay shrivastava

राकेश टिकैत ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि पहलवानों ने हमें शांतिपूर्ण आंदोलन के समर्थन करने और स्वयंसेवकों की तैनाती करने के लिए कहा है. टिकैत ने आगे कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश को गौरवान्वित किया, उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जा रहा है. देश का मान बढ़ाने वालों को बेगाना महसूस किया जा रहा है.

 

2:06 PM (2 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने एक्शन ना होने पर उठाए सवाल

Posted by :- akshay shrivastava

जंतर-मंतर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि इस मुद्दे पर खाप साथ हैं. आंदोलन के रोडमैप को लेकर बैठक जारी है. इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना क्यों नहीं की जा रही, क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि भूत उतारना पड़ेगा. इसके लिए कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है तो कभी कुछ और करना पड़ता है. टिकैत ने सवाल किया कि क्या दिल्ली पुलिस ने पहले भी इसी तरह की धाराओं के तहत किसी को गिरफ्तार नहीं किया है? अगर नहीं किया है तो उसे (बृजभूषण) गिरफ्तार न करे और अगर किया है तो आगे कार्रवाई करे.

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

नरेश टिकैत भी पहुंचे जंतर-मंतर

Posted by :- akshay shrivastava

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना-प्रदर्शन जारी है. आज किसान संगठन और खाप पंचायतें यहां पहुंच रही हैं. इस बीच राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी जंतर-मंतर में स्थित पहलवानों के धरनास्थल पर पहुंचे.

Advertisement
12:00 PM (2 वर्ष पहले)

समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत

Posted by :- akshay shrivastava

संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की. एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की. नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुश्ती में आर-पार... कौन, कितना जिम्मेदार?

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

BKU ने किया अर्थियां फूंकने का ऐलान

Posted by :- akshay shrivastava

पंजाब से कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे संगठन बीकेयू उगराहां ने ऐलान किया है कि वह 11 मई से 18 मई के बीच देश भर में मोदी सरकारऔर बृजभूषण की अर्थी जलाएगा. अर्थियां जलाने की घोषणा संगठन के जोगिंदर उगराहां ने की है.

 

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

जंतर-मंतर पर किसानों ने लगाया लंगर

Posted by :- akshay shrivastava

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में पंजाब के किसान दिल्ली पहुंचे. टिकरी बॉर्डर के रास्ते होते हुए धरनास्थल पर पहुंचे किसानों ने जंतर-मंतर पर डेरा डालते हुए लंगर शुरू कर दिया है.

(इनपुट: अमित भारद्वाज)

10:36 AM (2 वर्ष पहले)

बीकेयू उगराहां के कार्यकर्ता जंत-मंतर पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

पहलवानों के समर्थन में मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पंजाब का सबसे बड़ा किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) के सदस्य दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. बीकेयू के सदस्यों के साथ जोगिंदर सिंह उगराहां सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं को लेकर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए हैं.

(इनपुट: अमित भारद्वाज)

10:09 AM (2 वर्ष पहले)

बृजभूषण की खाप पंचायतों से अपील

Posted by :- akshay shrivastava

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खाप पंचायतों और हरियाणा के जाटों से अपील की है कि वह दिल्ली आने से पहले अपने गांव या आसपास के किसी भी पहलवानों से उनके बारे में पूछ लें. बृजभूषण ने कहा कि जो लड़ाई वह लड़ रहे हैं, वह जूनियर बच्चों के लिए है. उन्होंने आगे कहा कि गरीब बच्चों के माता पिता अपने जीवन में कटौती कर अपने बच्चों को पहलवान बनाना चाहते हैं. वह उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यदि एक भी गुनाह साबित हो गया तो वह फांसी पर लटक जाएंगे.

 

Advertisement
8:59 AM (2 वर्ष पहले)

महिला किसानों का जत्था पहुंचा टिकरी बॉर्डर

Posted by :- akshay shrivastava

महिला किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ पहुंचा. महिलाएं बसों और जीप में बैठकर पहुंचीं. ये महिलाएं पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताने पंजाब से आई हैं. यहां दिल्ली पुलिस के उन्हें रोका, जिसके बाद किसानों ने जमकर नारेबाजी की. टिकरी बॉर्डर पहुंची महिलाएं अपने साथ खाना बनाने का सामान लेकर आईं और जंतर-मंतर के लिए रवाना हो गईं. ये महिलाएं भारतीय किसान यूनियन उग्राहा से जुड़ी हुई हैं, जो किसान आंदोलन में भी शामिल रही थीं.

(इनपुट: कमलजीत संधू)

8:47 AM (2 वर्ष पहले)

सिंघु बॉर्डर पर तैनात भारी पुलिस बल

Posted by :- akshay shrivastava

(इनपुट: सुशांत मेहरा)

8:40 AM (2 वर्ष पहले)

बन सकती है जाम की स्थिति

Posted by :- akshay shrivastava

सिंघु बॉर्डर पर फिलहाल जाम की स्थिति नहीं है, लेकिन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. क्योंकि, नेशनल हाईवे 44 होने के कारण यह काफी ट्रैफिक वाली सड़क है. इसलिए गाड़ियों की चेकिंग शुरू होने पर जाम की स्थिति बन सकती है. बता दें कि यह सड़क दिल्ली को हरियाणा पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर से जोड़ती है.

(इनपुट: अरविंद ओझा)

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

मिट्टी से भरे डंपर तैनात

Posted by :- akshay shrivastava

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है. बैरिकेडिंग की जा रही है. साथ ही मिट्टी के बड़े-बड़े डंपर भी एहतियात के तौर पर खड़े कर दिए गए हैं.  ताकि, अचानक से बॉर्डर को बंद करना पड़े तो उन डंपर को आगे लगाया जा सके और रास्ता बंद किया जा सके. अगर बड़ी तादाद में ट्रैक्टर आते हैं तो उस वक्त उन्हें रोकना पुलिस के लिए चुनौती का सबब बन सकता है. इस लिहाज से ही डंपर खड़े किए गए हैं.

(इनपुट: अरविंद ओझा)