Girls Safety Tips: अभी कुछ दिन पहले ही कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए हादसे के बाद देशभर में आक्रोश है. इस घटना ने देर रात ऑफिस के काम से घर लौटने वाली लड़कियों के परिजनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लड़कियां कहां तक सुरक्षित हैं. अगर आप भी अपनी जॉब या किसी कारण से लेट नाइट बाहर रहती हैं तो आपको अपनी सेफ्टी के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
देर रात घर लौटने पर नया रास्ता न चुनें
अगर आप देर रात घर लौटती हैं तो आप जिस रास्ते से घर जाती हैं उसी रास्ते को चुनें. अगर आप कैब से घर जाती हैं तो कैब ड्राइवर को नए रास्ते से जाने से मना करें.अगर ड्राइवर जल्दबाजी में शॉर्टकर्ट चुनता है तो उसे साफ मना कर दें.
कैब से घर आने पर रास्ते पर रखें नजर
जब आप देर रात घर लौटती हैं तो कभी भी अपने फोन में व्यस्त न हों, जब तक आप घर न पहुंच जाएं रास्ते पर नजर रखें.
किसी परिचित को कर सकते हैं कॉल
देर रात घर लौटने पर आप अपने परिवार के किसी मेंबर या दोस्त को कॉल कर सकती हैं, उनसे लगातार बात करते रहें और बताएं कि आप कहां पहुंच गई हैं.
मोबाइल फोन हाथ में रखें
अकेले देर रात घर लौटने पर मोबाइल फोन को अपने पर्स की जगह हाथ में रखें और होम स्क्रीन में किसी अपने का नंबर डायल कर रखें, ताकि इमरजेंसी में आप उसे कॉल कर सकें.
वुमन सेफ्टी ऐप फोन में करें इंस्टॉल
अगर आप देर रात घर से बाहर रहती हैं तो आपके फोन में वुमन सेफ्टी ऐप होना चाहिए. ताकि आप किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में आप मदद मांग सकें.
कैब से घर आते वक्त करें ये काम
कभी भी कैब से घर आने पर कैब का नंबर और कैब ड्राइवर का नंबर अपने परिजन या दोस्तों को जरूर भेजें.
लाइव लोकेशन शेयर ऑप्शन चुनें.
लेट नाइट घर लौटने पर अपने कैब की लोकेशन परिजन या दोस्तों को भेजें. इसके साथ ही कॉल पर ड्राइवर के सामने अपनी लाइव लोकेशन जरूर बताएं.
अपने बैग में जरूर रखें ये सामान
अपने बैग में पावर बैंक, चिली स्प्रे, सेफ्टी नाइफ और पेपर स्प्रे जरूर रखें.
aajtak.in