इस साल का फरवरी महीना, 120 सालों में दूसरा सबसे गर्म फरवरी रहा है. इस महीने का औसत तापमान रहा है, 27.9 डिग्री. मौसम विभाग के मुताबिक यह 120 साल में दूसरा सबसे गर्म फरवरी रहा है. मौसम विभाग ने 1901 से लेकर अब तक के डेटा के आधार पर यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि फरवरी महीने में औसतन तापमान 27.9 डिग्री रहा है.
इससे पहले 1960 में भी फरवरी महीने का औसत तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस ही रहा था, जबकि 2006 में फरवरी का महीना 120 सालों में सबसे अधिक गर्म रहा था. इस महीने का औसत तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा था.
इससे पहले गुरुवार यानी कि 25 फरवरी को राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले 15 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. बुधवार के दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकतम तापमान के मामले में 2006 के बाद यह पहली बार है जब फरवरी में तापमान 32.5 डिग्री तक पहुंचा है. इससे पहले 26 फरवरी 2006 को दिल्ली का तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया था.
24 फरवरी का दिन साल 2021 का अभी तक का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह के वक्त 25 फरवरी को दिल्ली का तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, साल 2006 से पहले साल 2004 में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.
वहीं, इससे पहले वर्ष 1993 में यह 33.9 तक पहुंचा था. बता दें, इस बार 10 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके बाद से लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार गर्मी पूरे तेवर दिखाएगी.
कुमार कुणाल