उत्तर प्रदेश बेमौसम बारिश की मार से बेहाल है, लोगों के लिए मौसमी आफत मुसीबत बनी हुई. यहां के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, सड़कों पर सैलाब बह रहा है, घरों में पानी घुसा हुआ है. गांव तालाब में तब्दील हो गए हैं. आधा अक्टूबर बीत गया है लेकिन आसमान से गिरती आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसके अलावा, दक्षिणी राज्यों के कई इलाकें में भी कई दिनों से बारिश जारी है, यहां के की इलाकों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. दिल्ली और इसके आसपास प्रदूषण का कहर शुरू हो गया है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
दिल्ली में बारिश के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान की बात करें तो आज (शनिवार) को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है. अगले पूरे हफ्ते भी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली का आसमान लगभग साफ रहेगा.
मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तटीय ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक ओडिशा, विदर्भ के हिस्से, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, असम के हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक या दो स्थानों पर भी हल्की बारिश संभव है.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की अब पूरी तरह विदाई हो गई है. पिछले दिनों राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मॉनसून की विदाई 30 सितंबर को होनी थी पर 14 अक्टूबर तक ये बना रहा. जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई.
Delhi Pollution: बारिश से साफ हुई दिल्ली की हवा एक बार फिर बिगड़ने लगी है. तापमान में गिरावट के साथ ही बढ़ते प्रदूषण का संकट एक बार फिर मंडराने लगा है. मौसम विज्ञान संस्थान ने भी वायु गुणवत्ता के संबंध में अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंचने वाली है.
यहां पढ़ें पूरी खबर: Delhi Pollution: दिल्लीवाले सावधान! दिवाली से पहले ही हवा 'खराब', राजधानी में प्रदूषण बढ़ने का अलर्ट