भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम करता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे अब वंदे साधारण ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. वंदे भारत की तरह ही यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. वंदे साधारण एक्सप्रेस यात्रा के लिए लोगों को एक और किफ़ायती विकल्प प्रदान करेगी. इसाी कड़ी में वंदे साधारण एक्सप्रेस का परीक्षण यानी ट्रायल रन भी शुरू हो गया है. वंदे साधारण ट्रेन परीक्षण के तहत वडोदरा पहुंची जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पटरी पर दौड़ी वंदे साधारण एक्सप्रेस, यहां क्लिक करके देखें ट्रायल रन का वीडियो
कितनी होगी स्पीड?
वंदे भारत की ही तरह यह ट्रेन भी सेमी हाई स्पीड होगी जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन में भी वंदे भारत की तरह स्वचालित दरवाजे होंगे और ट्रेन 22 कोच की होगी. वंदे साधारण एक्सप्रेस एलएचबी नॉन-एसी थ्री टियर स्लीपर ट्रेन होगी.
वंदे भारत ट्रेन की तरह ही वंदे साधारण एक्सप्रेस में आरामदायक सफर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, माना जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया भी इसके नाम की तरह ही साधारण होगा. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे.
बता दें 27 जनवरी 2019 को ट्रेन 18 सेट का उपयोग करने वाली सेवाओं को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया. वंदे भारत ट्रेन की पहली सेवा 15 फरवरी 2019 को शुरू हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने के लिए चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार का विकल्प होता है. आराम और सुविधा के लिए इसे एयरलाइन-शैली जैसे एडजेस्टेबल सीटें होती हैं.
aajtak.in