रेलवे ने इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग में किया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. जो 5 नवंबर से लागू होगा. बता दें कि लॉन्चिंग के बाद से ही रेलवे द्वारा इसकी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. आइए जानते हैं रेलवे द्वारा टाइम में क्या बदलाव किया गया.

Advertisement
Vande Bharat Express Train Vande Bharat Express Train

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

भारतीय रेलवे ट्रेन सर्विस को आधुनिक बनाने पर जोर दे रहा है. इसके लिए रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. नई-नई हाई स्पीड ट्रेनें लॉन्च हो रही हैं. वंदे भारत जैसी ट्रेनों की शुरुआत की गई है. वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. एक्सीडेंट के बाद कई बार इसमें खराबियां आईं. हालांकि रेलवे द्वारा इसकी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. अब रेलवे द्वारा मुंबई और गांधीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग में कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement

इस रूट पर बदलाव

भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है. जो 5 नवंबर से लागू होगा. ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर राजधानी वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस वापी स्टेशन पर 08.04/08.06 बजे के बजाय 08.00/08.02 बजे सूरत स्टेशन 09.00/09.03 बजे के बजाय 08.55/08.58 बजे पहुंचेगी या निकलेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर राजधानी-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस वडोदरा स्टेशन पर 15.50/15.55 बजे के बजाय 15.53/15.56 बजे, वापी स्टेशन 18.38/18.40 बजे के बजाय 18.13/18.15 बजे पहुंचेगी या निकलेगी. बता दें कि ये बदलाव अन्य किसी स्टेशन पर नहीं किया गया है.

वंदे भारत ट्रेनों के मवेशियों से टकराने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसी रूट पर यानि मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर कैपिटल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीते शनिवार को एक बार फिर हादसे का भी शिकार हुई थी. इस ट्रेन के साथ एक महीने के अंदर मवेशियों से टकराने का ये तीसरा मामला था.

Advertisement

दरअसल, रेलवे द्वारा ट्रेन सर्विस को हाइटेक बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने भविष्य में पूरे भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement