कर्नाटक से सांसद बने वीरन्ना सोमन्ना (V Somanna) को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. रविवार को उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री, रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. कर्नाटक से आने वाले सीनियर नेता वी सोमन्ना पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे और इसमें उनको विजय मिली थी. सोमन्ना 1983 से सक्रिय राजनीति में हैं.
वी सोमन्ना लिंगायत नेता हैं. लिंगायत लोग शैव संप्रदाय को मानते हैं. इनके रीति-रीवाज और परंपराएं हिंदूओं से बहुत अलग हैं. लिंगायत कर्नाटक का सबसे बड़ा जाति समूह बताया जाता है. यह राज्य की कुल आबादी का लगभग 17 प्रतिशत है.
पांच बार रहे हैं विधायक
वी सोमन्ना पांच बार के विधायक और दो बार के MLC हैं. कर्नाटक में जब 2021 में बीजेपी की सरकार आई तो उनको आवास एंव विकास मंत्री बनाया गया था.
73 साल के सोमन्ना 2023 में विधानसभा चुनाव भी लड़े थे लेकिन हार गए थे. तब उनको कर्नाटक के मौजूदा सीएम सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव हराया था. इसी चुनाव में वह चामराजनगर विधानसभा सीट से भी चुनाव में उतरे थे लेकिन वहां भी उनको हार का सामना करना पड़ा था.
इस बार बड़े अंतर से जीते चुनाव
वी सोमन्ना को बीजेपी ने कर्नाटक के तुमकुर (Tumkur) लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा था. यहां से उन्होंने कांग्रेस के एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा (S.P. MUDDAHANUMEGOWDA) को हराया. सोमन्ना को 7,20,946 तो मुद्दाहनुमेगौड़ा को 5,45,352 वोट मिले थे. इस तरह जीत का अंतर 1,75,594 वोट रहा था.
2024 के चुनावी नतीजे
2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 240 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस 99 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. गठबंधन की बात करें तो कुल 543 सीट में से NDA गठबंधन को 293 सीट मिली. वहीं INDIA ब्लॉक को 234 लोकसभा में जीत हासिल हुई थी.
मोदी सरकार में इसबार कितने मंत्री
मोदी सरकार 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें पीएम मोदी के अलावा 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
aajtak.in