'ऊपरवाला सब देख रहा है', देखिए आजतक पर बिना एंकर वाला अनूठा शो

रविवार को आज तक पर प्रसारित होने वाला शो 'ऊपरवाला सब देख रहा है' एक अनोखा डिबेट शो है, जहां मेहमानों को समसामयिक विषयों पर चर्चा करने के लिए पूरा समय मिलता है. बिना एंकर वाली बहस एक चैट रूम में होती है, जिसमें अलग-अलग मेहमान भाग लेते हैं.

Advertisement
आजतक का खास शो आजतक का खास शो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

आज तक पर रविवार को रात 8 बजे से एक अनूठा शो शुरू किया गया है. यह इस शो का दूसरा सीजन है, जिसका पहले एपिसोड टेलीकास्ट किया गया.

शो का नाम है- 'ऊपरवाला सब देख रहा है'. बिना एंकर वाले इस शो में पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बहस देखने को मिलती है. इस शो में कोई एंकर नहीं है और हर मेहमान को बिना रोक-टोक के अपनी बात कहने का मौका मिलता है.

Advertisement

मेहमानों को अपनी बात रखने के लिए एक खास एक चैट रूम तैयार किया गया है जिसमें कई कैमरे उन पर नजर रखते हैं, जो बातचीत का हर पहलू दर्शकों तक सीधे-सीधे पहुंचाते हैं.

इस दौरान सारे मेहमानों के लिए कोई एक मुद्दा रखा जाता है जिस पर मेहमान चर्चा करते हैं. 'ऊपरवाला सब देख रहा है' का आजतक पर यह दूसरा सीजन है.

इस बार के पहले शो में आज जिन मेहमानों ने भाग लिया, उनमें कांग्रेस नेता रंजीत रंजन, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, जेएमएम सांसद महुआ मांझी और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह और बसपा सांसद मलूक नागर नजर आए.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement