Advertisement

Tripura Elections: त्रिपुरा में किसका राज? 60 सीटों पर वोटिंग, शाम चार बजे तक 81.1% मतदान

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 फरवरी 2023, 8:36 PM IST

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी. राज्य की 60 सीटों पर शाम 4 बजे तक वोट डाले गए. 60 सीटों के लिए अलग-अलग पार्टियों ने 259 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इन चुनावों में 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख मतदाताओं को वोट डालना था.

त्रिपुरा चुनाव के लिए वोटिंग जारी (फाइल फोटो)

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवीर को मतदान हो चुका है. राज्य की 60 सीटों पर 3337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई. वोटर्स ने शाम 4 बजे तक वोट डाले. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों के 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई थी. इन चुनावों में 13.53 लाख महिलाओं समेत कुल 28.13 लाख मतदाता वोट डालना था.

6:08 PM (2 वर्ष पहले)

शाम 4 बजे तक करीब 81 फीसदी मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक शाम चार बजे तक 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे तक करीब 70 फीसदी मतदान

Posted by :- Rahul Chauhan

त्रिपुरा में दोपहर तीन बजे तक करीब 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 3 बजे तक 69.96 फीसदी मतदान हुआ है.

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस और बीजेपी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Posted by :- Rishi Kant

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अपने दलों के पक्ष में वोट की अपील की है.  


 

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

दोपहर एक बजे तक कहां-कितनी वोटिंग? 

Posted by :- Rishi Kant

पश्चिमी त्रिपुरा- 52.49% धलाई- 54.17%, गोमती- 49.69%, खोवई- 49.67%, नॉर्थ त्रिपुरा- 47.57% साउथ त्रिपुरा- 53.67% ऊनाकोटी- 50.64% और सेपाहिजला में 51.27 फीसदी मतदान हुआ है. 
 

Advertisement
2:15 PM (2 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम बिप्लब देब ने वोट डाला

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के पूर्व सीएम और बीजेपी सांसद बिप्लब देब ने गोमती में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि हम किसी भी चुनाव को बड़ा या छोटा नहीं मानते. जनता सुप्रीम है ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें. जनता ने हमें 2018 में सत्ता सौंपी थी, हमने प्रदेश के हर सेक्टर में काम किया. 


 

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक 51.35 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. यहां दोपहर एक बजे तक कुल 51.35 फीसदी मतदान हुआ है और अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर लाइनें लगी हुई हैं.

12:48 PM (2 वर्ष पहले)

वोटर्स को मतदान करने से रोका जा रहा है: माणिक सरकार

Posted by :- Rishi Kant

सीपीएम नेता और त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से असामाजिक तत्व लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि लोग वोट डालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
जहां मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है, वे सड़कों को जाम कर रहे हैं और चुनाव आयोग से गुहार लगा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया तो वो दूसरों को वोट नहीं डालने देंगे. यह एक सकारात्मक संकेत और दृढ़ प्रयास है. इसकी सूचना हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी है. वह बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर क्या कार्रवाई की जाती है इसकी जांच करने की जरूरत है. 


 

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

11 बजे तक कहां-कितनी वोटिंग?

Posted by :- Rishi Kant

पश्चिमी त्रिपुरा- 33.18% धलाई- 33.92%, गोमती- 30.57%, खोवई- 30.88%, नॉर्थ त्रिपुरा- 29.48% साउथ त्रिपुरा- 33.61% ऊनाकोटी- 31.85% 

11:50 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में 11 बजे तक 32.11 फीसदी मतदान

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वोटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि 60 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 32.11 फीसदी मतदान हो चुका है.

Advertisement
11:23 AM (2 वर्ष पहले)

CPI समर्थक के साथ मारपीट

Posted by :- Rishi Kant

साउथ त्रिपुरा के शांतिरबाजार क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन के बाहर CPI समर्थक के साथ मारपीट की गई है. जिले के एसपी ने बताया कि विधानसभा सीट-36 शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र के कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की पिटाई की गई. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे. 
 

11:02 AM (2 वर्ष पहले)

अगर 30 सीटें जीत लीं, तो बीजेपी विधायक खरीदूंगा: टिपरा मोथा चीफ

Posted by :- Rishi Kant

टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम इस बार ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. मैं कोई राजनीतिक संन्यास नहीं ले रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं. मैं तब तक नहीं झुकूंगा जब तक मेरे लोगों को समाधान नहीं मिल जाता. प्रद्योत ने कहा कि टिपरा मोथा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. 
टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा कि मैं भाजपा के विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहा था. अगर हम 30 सीटें हासिल कर लेते हैं तो मैं सोच रहा था कि अपने महल का कुछ हिस्सा बेचकर बीजेपी के कुछ विधायक खरीद लूं. अगर कोई लोगों को समाधान दिए बिना खुद को बेचेगा तो लोग उसे हरा देंगे. 

(इनपुट- ऋतिक मंडल)
 

10:53 AM (2 वर्ष पहले)

पूर्व सीएम माणिक सरकार ने डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता विपक्ष माणिक सरकार ने अगरतला में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनसे पहले सीएम माणिक साहा ने भी अपना वोट कास्ट किया था. साहा ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाएगी. 

 

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में कहां कितनी वोटिंग?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पश्चिमी त्रिपुरा- 14.56%
धलाई- 13.62%
 गोमती- 12.99%
नॉर्थ त्रिपुरा- 12.79%
साउथ त्रिपुरा- 14.34%
ऊनाकोटी- 13.34%
 

9:50 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह 9 बजे तक 12.76 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा में चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, उसी का नतीजा है कि सिर्फ दो घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक राज्य में 12.76 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. 

 

Advertisement
9:11 AM (2 वर्ष पहले)

गोमती के उदयपुर मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइनें

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं. प्रदेश के गोमती जिले के उदयपुर में लोग सुबह-सुबह भारी तादाद में वोट डालने पहुंचे हैं. 

 

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

मतदान केंद्र के बाहर वोटर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

Posted by :- Rishi Kant

अगरतला में मतदान केंद्र महारानी तुलसीबती गर्ल्स हाई स्कूल के बाहर लाइन में लगे जिस मतदाता की तबीयत खराब हुई थी, उसे अस्पताल ले जाया गया है. वह बेहोश होकर गिर गया था. उसके अगरतला पुलिस की गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया गया. 


 

8:37 AM (2 वर्ष पहले)

माणिक साहा ने की मतदान करने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदान के बाद अच्छा लगता है. मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें. बता दें कि माणिक साहा टाउन बारडोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

 

 

8:30 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम साहा ने अगरतला में डाला वोट

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में अपना वोट कास्ट कर दिया है. आजतक से बात करते हुए सीएम साहा ने बिसालगढ़ हिंसा के लिए कांग्रेस और लेफ्ट को जिम्मेदार ठहराया. वोट डालने से पहले उन्होंने कहा कि था त्रिपुरा में बीजेपी फिर सरकार बनाएगी. बता दें कि माणिक साहा टाउन बारडोली से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

 

8:21 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में सरकार बनाएगी बीजेपी: सीएम साहा

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी के टाउन बारडोली से उम्मीदवार माणिक साहा ने ने भी लोगों से अपील की है कि वो घर से बाहर निकलें और अपने मतदान का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुबह प्रार्थना की. मुझे विश्वास है कि बीजेपी यहां सरकार जरूर बनाएगी. 


 

Advertisement
8:01 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से वोट डालने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "त्रिपुरा के लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें. मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं." 

 

7:55 AM (2 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने की मतदान करने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी त्रिपुरा की जनता से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का आग्रह करता हूं. प्रत्येक वोट सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने की दिशा में गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा."

7:53 AM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह ने की वोट डालने की अपील

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा चुनाव में वोट डालने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से वोट डालने की अपील की है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "त्रिपुरा के सभी भाइयों और बहनों से अनुरोध है कि पहले से चल रहे शांति और प्रगति के चलन को जारी रखने और एक प्रगतिशील सरकार बनाने के लिए अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें. बाहर आएं और समृद्ध त्रिपुरा के निर्माण के लिए मतदान करें." 

 

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

वोट डालने के लिए लाइन में लगा शख्स बीमार

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा में वोड डालने के लिए लाइन में लगा एक वोटर बीमार पड़ गया. वह महारानी तुलसुबती गर्ल्स हाई स्कूल में वोट डालने के लिए आया था. उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है.
 

7:13 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा की 60 सीटों पर वोटिंग शुरू

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. वोटर्स वोट डालने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. गोमती के बूथ नंबर 54 से वोटर्स लाइन में लगे हुए हैं.  


 

Advertisement
7:02 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोट कास्ट करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. गोमती के बूथ नंबर 54 से वोटर्स लाइन में लगे हुए हैं. 

7:00 AM (2 वर्ष पहले)

वोट डालने के लिए लाइन में लगे लोग

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा चुनाव में वोट डालने के लिए लोग सुबह-सुबह पहुंच गए हैं और लंबी लाइनें लग गई हैं. आज प्रदेश की 60 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिनपर 259 उम्मीदवार हैं. 

6:54 AM (2 वर्ष पहले)

इन मुद्दों पर लड़ा जा रहा चुनाव

Posted by :- Rishi Kant

इन चुनावों में प्रचार के दौरान, भाजपा ने पिछले पांच वर्षों में पूर्वोत्तर राज्य में हुए विकास पर प्रकाश डाला, जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस ने भाजपा-आईपीएफटी सरकार के 'कुशासन' पर जोर दिया. इनके अलावा टिपरा मोथा का चुनावी मुद्दा ग्रेटर टिपरलैंड राज्य की मांग है.

6:53 AM (2 वर्ष पहले)

इन उम्मीदवारों पर सबकी नजर

Posted by :- Rishi Kant

मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक भाजपा के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. CPIM के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज और टिपरा मोथा के फाउंडर प्रद्योत देबबर्मा मैदान में नहीं हैं.
 

6:52 AM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

Posted by :- Rishi Kant

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
 

Advertisement
6:52 AM (2 वर्ष पहले)

टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Posted by :- Rishi Kant

प्रद्योत बिक्रम की नई पार्टी टिपरा मोथा ने राज्य की 60 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 28 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा, 58 उम्मीदवार निर्दलीय हैं और कुछ अन्य दलों से भी कुछ उम्मीदवार मैदान में हैं.
 

6:51 AM (2 वर्ष पहले)

55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीटों और तो कांग्रेस 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. इसके अलावा कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है.
 

6:50 AM (2 वर्ष पहले)

BJP-IPFT के साथ गठबंधन में लड़ रही चुनाव

Posted by :- Rishi Kant

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आईपीएफटी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. वहीं सीपीआई (एम)-कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा पूर्व शाही परिवार के वंशज प्रद्योत बिक्रम की पार्टी टिपरा मोथा भी चुनाव लड़ रही है. इन चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC भी कुछ सीटों पर दांव लगा रही है.