Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में लहराया बीजेपी का परचम, जानें किस सीट पर हुई किसकी जीत

2023 Tripura Assembly Election Result Updates: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. अब चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने त्रिपुरा में परचम लहराया है. आइए जानते हैं त्रिपुरा में किस सीट पर कौन जीता कौन हारा.

Advertisement
BJP Wins Tripura BJP Wins Tripura

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

 Tripura Vidhan Sabha Election Result 2023 Updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज, 2 मार्च को घोषित किए जा रहे हैं. देश की नजर त्रिपुरा पर है. अब चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने त्रिपुरा में परचम लहराया है.आइए जानते हैं त्रिपुरा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं और किस सीट पर कौन आगे है.

Advertisement


बता दें कि त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. जिसमें 81.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. राज्‍य में बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्‍स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) का गठबंधन है. इस चुनावों में बीजेपी और आईपीएफटी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. बीजेपी की ओर 55 सीटों पर उम्मीदवार मैदान उतरे तो उसकी सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा. दो दशक तक त्रिपुरा में लेफ्ट का शासन रहा लेकिन 2018 में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए कमल खिलाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement